PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में शनिवार रात को ढाई साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी हरीशदास सिंधी ने बच्ची से दो बार बलात्कार किया था। सबसे पहले नाले के पास ले जाकर दरिंदगी की। बच्ची चिल्लाई तो उसका मुंह व गला दबाया। इससे वह बेहोश हो गई। उसके बाद बच्ची को लेकर अपने घर पहुंचा, लेकिन घर पर ताला लगा था।
हरीश दीवार फांदकर घर में गया और खुले बरामदे में बेहोशी की हालत में ही बच्ची के साथ दोबारा बलात्कार किया। बाद में वह बच्ची को मंदिर के पास पटककर भाग गया था, जहां रिजका बेचने वाली महिला ने बच्ची को पहचानकर पुलिस को सूचना दी थी। सोमवार को पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का हरीश के साथ मौका मुआयना किया। इस दौरान जब वह अपने घर पहुंचा तो पड़ोसियों ने भी उसे लताड़ा और उलाहने दिए। हरीश ने पलटकर कहा कि उसे फांसी पर लटका दो, गोली मार दो, उसे कोई अफसोस नहीं है।
कोर्ट में आज होंगे महिला के बयान
पुलिस ने हरीश को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। रिजका बेचने वाली महिला के मंगलवार को कोर्ट में बयान होंगे
यह था मामला
चौहाबो में मंदिर के पास अपनी मां व भाई के संग भीख मांग रही ढाई साल की बच्ची को हरीशदास सिंधी शनिवार रात 11.30 बजे आइसक्रीम दिलाने के बहाने अपने साथ लेकर गया और दो बाद बलात्कार करने के बाद रविवार सुबह 6 बजे वापस उसकी स्थान पर लहूलुहान हालत में छोड़ा, जहां रिजका बेचने वाली महिला ने बच्ची को पहचानकर पुलिस और उसके परिजनों को सूचित किया था।
हरीश को नाले व घर लेकर पहुंची पुलिस
जांच अधिकारी एडिशनल डीसीपी लाबूराम, एसीपी अनिल कुमार सहित पुलिसकर्मियों ने सोमवार दोपहर को आरोपी हरीश के साथ मौका तस्दीक करवाई। इस दौरान एफएसएल टीम ने घटनाक्रम से सबूत इकठ्ठा किए। खुले नाले के पास ले जाकर हरीश ने बलात्कार का स्पॉट बताया। इसके बाद वह घर के बरामदे में भी गया।
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, बलात्कारी के घर बुलडोजर चलाने की मांग
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग ने मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने बलात्कारी के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की। जिलाध्यक्ष दानिश गनी फौजदार ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए। अल्पसंख्यक विभाग ने राजीव गांधी मूर्ति चौराहा, सोजती गेट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पीसीसी मेम्बर सईद अंसारी, संदीप मेहता, आनंद सिंह चौहान, अब्दुल गनी फौजदार, इकबाल खान बैंड बॉक्स, धनपत गुर्जर,अजीत राठी, प्रवीण कुम्भट सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
बच्ची की हालत स्थिर बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई और उसकी सर्जरी भी की गई है। आईसीयू में है और पूरी नजर उसके स्वास्थ्य पर रख रहे हैं।