
PALI SIROHI ONLINE
*मरुधर एक्सप्रेस आज से पुनः आगरा फोर्ट स्टेशन पर रुकेगी*
जोधपुर, 11 जून जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस गुरुवार से पुनः आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ठहरना प्रारंभ हो जाएगी। ट्रेन जोधपुर से जाने में पिछले बीस दिनों से आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं कर रही थी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेन 14854/14864/14866, जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस जो 23 से 11 जून तक आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं कर रही थी, वह गुरुवार 12 जून से आगरा फोर्ट स्टेशन पर पुनः ठहरना प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान समय पूर्ववत रहेगा।


