PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में ग्रामीण-शहरी विकास योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा ली। बैठक में सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था मजबूत करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से टेल एंड तक पेयजल पहुंचाने, हर ढाणी में बिजली और हर गांव तक सड़क जोड़ने का काम प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएमएफटी, पंच गौरव और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना के कार्यों की प्रगति जांच की गई। इस दौरान उन्होंने सभी स्वीकृत प्रोजेक्ट समय पर पूरे करने के आदेश भी दिए।उन्होंने शहर की कच्ची बस्तियों और ग्रामीण इलाकों में नियमित पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। कहा- टेल एंड तक कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। सड़कों को लेकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्वीकृत सड़कें तय समय में पूरी हो। वहीं, दूर की ढाणियों तक कनेक्टिविटी होनी चाहिए। इसके अलावा बिजली व्यवस्था को लेकर कहा- हर ढाणी, गांव, स्कूल और आंगनबाड़ी में बिना रुकावट बिजली सप्लाई सुनिश्चित हो।
मंत्री मदन दिलावर ने कहा- योजनाओं का गुणवत्ता और पारदर्शिता से क्रियान्वयन हो, जिससे लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इस दौरान बैठक में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, JDA आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी, जिला परिषद सीईओ आशीष कुमार मिश्रा समेत अधिकारी मौजूद रहे।

