PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में एक बार फिर से मौसम पलट गया है। दोपहर तक जहां धूप थी वहां अचानक से बदालों ने डेरा डाल दिया है। और तीन बजे के बाद कई क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई।
बुधवार को जिले में मौसम की बात करें तो सभी जगह मौसम साफ था। तेज धूप के कारण उमस बढ़ गई थी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना पकड़ा पड़ा। दोपहर तीन बजे के बाद जोधपुर शहर के नव चौकिया, सिवांची गेट, झालामंड में तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे मौसम में काफी सुहावना हो गया।
मौसम विभाग के साइट की माने तो मौसम अचानक ने फिर करवट बदल रहा है। यह स्थित एक से दो दिनों तक ऐसे ही रहने वाली है। जिससे लोगों को उमस से काफी राहत मिलेगी। जोधपुर के कई क्षेत्रों में रात को भी बारिश होने की संभावना है।