PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन मनोरमा के तहत कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी, अपहरण सहित विभिन्न मामलों के आरोपी मांगीलाल नोखडा को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी लॉरेंस बिश्नोई 007 और 00029 गैंग से जुड़कर अपराध करता था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में अवैध शराब की तस्करी, आर्म्स एक्ट, मारपीट, मादक पदार्थ तस्करी, हत्या का प्रयास, पुलिस पर जानलेवा हमला, रंगदारी लूट अपहरण के 28 मामले दर्ज हैं। आरोपी मई 2024 में पैरोल से फरार हो गया था इसके बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी।
रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया आरोपी मांगीलाल नोखड़ा पुत्र भागीरथ राम विश्नोई निवासी नोखड़ा पुलिस थाना भोजासर जिला फलोदी का रहने वाला है। साइक्लोनर टीम के प्रभारी कन्हैयालाल को आरोपी के बालोतरा के आसपास आने का इनपुट मिला था। इस पर उसे दबोचा गया।
आरोपी पैरोल से आने के बाद वापस जेल में नहीं लौटा और अपने पत्नी व बच्चों को लेकर गुजरात, अन्य राज्यों में फरारी काटने लगा। इसके चलते पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी ने 2004 से अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद अब तक 28 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हो चुके हैं। जिनमें से एक मामला उत्तर प्रदेश के सैफई पुलिस थाने में भी दर्ज है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक कन्हैया लाल, अशोक कुमार, राकेश, मनीष, स्ट्रांग टीम के शेखर, जोगाराम, राकेश और भंवरलाल शामिल रहे।