PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-महामंदिर क्षेत्र में गुरुवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाले घटनाक्रम में एक महिला व पुरुष ने रेलवे क्रॉसिंग पर इंजन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। आर्मी स्कूल के सामने नटिया फाटक पर अलसुबह यह वारदात हुई। पुरुष की पहचान माता का थान गुलजार नगर स्थित गैस गोदाम क्षेत्रवासी विनोद बाफना (45) के रूप में हुई। महिला शक्ति नगर गली नंबर 4 निवासी आशा सिंधी (25) प|ी के रूप में हुई है।
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया। यहां दोपहर को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ। परिजनों की रिपोर्ट पर महामंदिर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। घटनास्थल पर बिना नंबर की स्कूटी मिली है। इसे पुलिस ने जब्त कर थाने में रखवाई है।
ट्रेन का किया इंतजार, आते ही अचानक साथ कूदे
घटनास्थल पर मौजूद गेटमैन बाबू सिंह, लोको पायलट कालूराम मीणा, सहायक लोको पायलट रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि डबल इंजन की ट्रेन जोधपुर से बनाड़ की तरफ सुबह करीब 5:03 बजे जा रहा था। फाटक के पास महिला व पुरुष खड़े थे। जैसे ही ट्रेन नजदीक आई, दोनों ही पलक झपकते ही ट्रेन के आगे कूद गए। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पहनावे के आधार पर दोपहर में हो पाई दोनों की पहचान… जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बिना नंबर की लाल रंग की स्कूटी देखी। तब दोनों के साथ आने और साथ ही ट्रेन के आगे कूदने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने युगल के पहनावे के आधार पर आस-पास दोनों की पहचान पता करने में जुटी रही। आखिरकार दोपहर बाद दोनों शवों की पहचान हुई।
महामंदिर क्षेत्र में गुरुवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाले घटनाक्रम में एक महिला व पुरुष ने रेलवे क्रॉसिंग पर इंजन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। आर्मी स्कूल के सामने नटिया फाटक पर अलसुबह यह वारदात हुई। पुरुष की पहचान माता का थान गुलजार नगर स्थित गैस गोदाम क्षेत्रवासी विनोद बाफना (45) के रूप में हुई। महिला शक्ति नगर गली नंबर 4 निवासी आशा सिंधी (25) पत्नी के रूप में हुई है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया। यहां दोपहर को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ। परिजनों की रिपोर्ट पर महामंदिर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। घटनास्थल पर बिना नंबर की स्कूटी मिली है। इसे पुलिस ने जब्त कर थाने में रखवाई है।
महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सुबह 5:18 बजे सूचना मिली कि एक महिला और पुरुष ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। फाटक के पास रेलवे का डबल इंजन ट्रैक पर खड़ा था। फाटक के पास ही राइकाबाग स्टेशन की तरफ रेलवे लाइन के पास नटिया बस्ती की तरफ महिला व पुरुष का शव पड़ा दिखाई दिया। आशा के पति हितेश रेवचंदानी की रिपोर्ट पर महामंदिर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। इसकी जांच एडीएम सिटी को सौंपी है।