PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-फलोदी जिले की लोहावट थाना पुलिस ने रात के समय घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और छेड़छाड़ करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। खौफ पैदा करने वाले आरोपियों की पुलिस ने पैदल परेड भी करवाई। बाद में तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
जानकारी देते हुए फलोदी SP पूजा अवाना ने बताया लोहावट थाने में परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताया कि थाना क्षेत्र के हीरा मोती नगर में 16 दिसंबर को रात 11 बजे के करीब पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नीयत से आरोपी कैंपर गाड़ी लेकर आए और दरवाजा तोड़कर जबरदस्ती घर में घुसे। घर में मौजूद महिलाओं के साथ छेड़छाड़, मारपीट और तोड़फोड़ की। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए कैलाश बिश्नोई (28) पुत्र सहीराम बिश्नोई निवासी फतेहसागर, लोहावट, बालकिशन (24) पुत्र बीरबल राम विश्नोई निवासी चटाल नगर दयाकौर थाना लोहावट और सुभाष (25) पुत्र बुद्धाराम बिश्नोई निवासी फतेहसागर लोहावट को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट ले जाते समय लोहावट के मुख्य बाजार से पैदल परेड भी करवाई गई।