PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में एक महिला टैक्सी में अपना बैग भूल गई। इसमें ज्वेलरी थी। महिला ने अभय कमांड सेंटर पर शिकायत दी। इस पर पुलिस ने टैक्सी का रूट देखते हुए उसे ढूंढा और ज्वेलरी बरामद की।
जोधपुर के कर्बला कॉलोनी उदयमंदिर निवासी धापू बानो को पुलिस ने चेन लौटाई।
14.4 ग्राम वजन की खरीदी थी सोने की चेन
कर्बला कॉलोनी उदयमंदिर निवासी धापू बानो ने सरदारपुरा स्थित एक ज्वेलर्स से 14.4 ग्राम वजन की सोने की चेन खरीदी थी, जिसकी कीमत करीब ₹1 लाख 74 हजार रुपए है। महिला चेन को अपने बैग में रखकर एक पैसेंजर टैक्सी में सवार हुई और मेड़ती गेट उतर गईं। जल्दबाजी में वे बैग टैक्सी में ही भूल गईं।
अभय कमांड सेंटर पर की शिकायत, पुलिस ने टैक्सी का रूट देख ढूंढा ड्राइवर
घटना का एहसास होने पर महिला ने तुरंत अभय कमांड सेंटर पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल रूपसिंह (बेल्ट नंबर 2712) को पूरी जानकारी दी। कॉन्स्टेबल रूपसिंह ने तत्परता और सूझबूझ से काम लेते हुए टैक्सी का रूट ट्रेस किया। टैक्सी यूनियन सचिव शहजाद अली की मदद से टैक्सी ड्राइवर को ढूंढ निकाला।
महिला धापू बानो को उनका बैग और सोने की चेन वापस सौंप दी गई।
