PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर।शांत माने जाने वाले जोधपुर शहर में अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार सुबह एक महिला की हत्या की खबर ने सभी को झकझोर दिया। मामला रातानाडा की हरिजन बस्ती का है, जहां पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है।
पुलिस ने बताया कि रातानाडा की हरिजन बस्ती में बीती रात पति अजय बारासा और पत्नी शीला के बीच विवाद और झगड़ा हुआ था। सूत्रों के अनुसार मामला इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धारधार या भारी हथियार से पत्नी शीला के सिर पर घातक वार किया गया था, जिससे सिर फटने और अधिक खून बहने से शीला की मौत हो गई।
बुधवार सुबह सूचना मिलने पर रातानाडा पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है।
पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुला लिया है। वहीं थानाधिकारी प्रदीप डांग व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पति शराब पीने का आदी है और पति-पत्नी में अमूमन झगड़े होते रहते हैं। वहीं हत्या की सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जोधपुर शहर में ब्यूटीशियन अनिता की हत्या कर उसके शव के 6 टुकड़े कर दिए गए थे। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वहीं परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाने तक शव लेने से इनकार कर दिया है।