
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के विवेक विहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पास से करीब 17 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, 13 जून को मोगरा घुमटी से गुड़ा विश्नोइयान रोड पर स्थित एक होटल के पास से गुड़ा विश्नोइयान की डूडियों की ढाणी निवासी लीला (27) को गिरफ्तार किया गया। महिला के कब्जे से 16.920 किलोग्राम डोडा पोस्त और 950 ग्राम पिसा हुआ डोडा चूरा बरामद किया गया।
पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि यह मादक पदार्थ उसके पति अशोक बिश्नोई ने खरीदकर दिया था, जिसे आसपास के इलाकों में बेचा जाना था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस मादक पदार्थ की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी


