PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण की कापरड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए रहवासी ढाणी से करीब 1 किलो अवैध अफीम का दूध और डेढ़ किलो अफीम का पाउडर जब्त किया है। आरोपी के खेत की तलाशी लेने के दौरान मादक पदार्थ बरामद किया गया। हालांकि पुलिस इस मामले में आरोपी को नहीं पकड़ सकी है।
ड्रम दबे हुए नजर आए
मामले को लेकर जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया की रेंज स्तर पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने कापरड़ा थाना क्षेत्र के बासनी गांव के खेत में बनी ढाणी में दबिश दी। यहां पर आरोपी के रहने की जगह पर तलाशी ली तो जमीन में अलग-अलग ड्रम दबे हुए नजर आए। जिन्हें खोल कर चैक करने पर अलग-अलग प्लास्टिक की थैलियों में 894 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 251 ग्राम बना हुआ अफीम और 1 किलो 45 ग्राम अफीम में मिलने वाला काला पेस्ट और 484 ग्राम अफीम में मिलने वाला काला पाउडर मिला।
इस पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। इसमें आरोपी राजीव पुत्र जोराराम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस कार्रवाई में जिला विशेष टीम के प्रभारी करणी दान, हैड कॉन्स्टेबल चिमनाराम, भवानी, वीरेंद्र, मदन मीणा, पप्पू राम, थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल प्रेम सुख, सुमन, भजनाराम पूनम सिंह शामिल रहे।