PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-पुलिस कमिश्नरेट के सूरसागर थाने में एक महिला ने अपने पुत्रवधू के खिलाफ धोखाधड़ी करने और घर से ज्वेलरी चुरा कर ले जाने को लेकर कोर्ट के जरिए मामला दर्ज करवाया है। आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ शादी के बात कुछ साल साथ रहने के बाद दुल्हन किसी अन्य व्यक्ति के साथ शादी करके फरार हो गई। इस तरह से उसके साथ धोखाधड़ी की गई।
शादी में बेंगलुरु जाने का टिकट बनवाया था
इसको लेकर थाने में कोर्ट से इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज हुआ। इसमें शांति पत्नी बाबूलाल ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि उनके बेटे जयेश की शादी भूमिका पुत्री किशन शर्मा निवासी बेंगलुरु के साथ हुई थी। शादी के बाद उनका बेटा अपनी पत्नी के साथ जोधपुर आ गए। करीब 4 साल तक पत्नी उसके साथ रह रही थी। पिछले साल 20 जून को उनके बेटे की सास ने उनके बेटे को फोन कर बताया कि उनके घर के पड़ोस में शादी है इसलिए भूमिका को बेंगलुरु भेजो। जिस पर उनके बेटे ने उसे बेंगलुरु की टिकट बनाकर बेंगलुरु भेजा।
सारा सामान पैक कर ले गई
रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान अपने साथ सूटकेस में सारा सामान डालकर उनके घर से रवाना हो गई। कई दिनों तक वह वापस नहीं आई तो उसके संबंध में उनके बेटे ने उसके काका को फोन कर नहीं आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह कहीं पर चली गई है। बाद में पता चला कि उनकी बेटे की पत्नी भूमिका उनके घर से कीमती ज्वेलरी और 72000 नगद रुपए भी लेकर चली गई। वहीं रिश्तेदारों से पूछताछ में पता चला की भूमिका ने पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति से 4 सितंबर को दूसरी शादी कर दी है। इसको लेकर अब महिला की ओर से उनके बेटे की सास ससुर और रिश्तेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है। हालांकि पीड़ित की ओर से पूर्व में सूरसागर थाने में 7 अक्टूबर को लिखित शिकायत दी गई लेकिन पुलिस ने डेढ़ माह तक मामला दर्ज नहीं किया। डीसीपी ईस्ट में भी शिकायत दी गई। मामला दर्ज नहीं हुआ तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली।