PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के लूणी के मोड़ी जोशियान सरपंच पर सोमवार को कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया। सरपंच बानियावास तालाब के दोनों तरफ की मोरी से मिट्टी हटाकर पानी निकालने का काम करवा रहे थे। इस बात से नाराज ग्रामीणों के एक पक्ष ने हमला कर दिया। घटना को लेकर सरपंच ने लूणी थाने में मामला दर्ज करवाया है।
मोड़ी जोशियांन सरपंच गजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया- पिछले काफी समय से बनियावास गांव के तालाब से पानी निकासी को लेकर शिकायत मिल रही थी। पटवारी निर्मला की ओर से बार-बार इस संबंध में काम करने की बात कही जा रही थी।
ग्राम विकास अधिकारी सुधीर की मौजूदगी में सोमवार को बानियावास गांव के तालाब से दोनों साइड से मिट्टी हटाकर पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए काम रुकवा दिया। दूसरी बार काम शुरू होने पर गांव के कई लोग मौके पर आ गए और मारपीट शुरू कर दी।