PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने पानीपूरी के ठेले को टक्कर मार दी। हादसे में ठेला मालिक और पानीपूरी खा रहे ग्राहक दोनों की मौत हो गई। पिकअप ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। वहीं, हादसे में पिकअप के आगे चल रही एक इनोवा कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना बोरानाडा थाना क्षेत्र स्थित गढ़ गणेश के पास हुई।
पुलिस के अनुसार, घटना रात 10 बजे के करीब की है।
मध्यप्रदेश के भिंड जिले का रहने वाला छोटूराम (32)
पानीपूरी का ठेला लगाता है। रविवार रात गढ़ गणेश के पास एक पिकअप तेज स्पीड में चल रही थी। उसके आगे एक इनोवा चल रही थी। तेज रफ्तार में बेकाबू पिकअप ने पहले इनोवा को टक्कर मारी।
इनोवा को टक्कर मारने के बाद बचने की कोशिश में पानीपूरी के ठेले को टक्कर मार दी। उससे बचने के प्रयास में पिकअप चालक ने पानीपूरी के ठेले में टक्कर मार दी। हादसे में पानीपूरी ठेला चालक और ग्राहक दोनों को मौत हो गई। हादसे में इनोवा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
दोनों मृतकों की पहचान हुई
मृतक की पहचान छोटू राम (32) पुत्र कल्लू सिंह निवासी लूटमपुरा, जिला भिंड ग्वालियर मध्यप्रदेश और धर्मेंद्र (30) पुत्र भंवरलाल मेघवाल निवासी बलदेव नगर मसूरिया के तौर पर हुई। दोनों की बॉडी को पुलिस ने मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
पानीपूरी वाले के भाई ने रिपोर्ट दी
थाना अधिकारी शकील अहमद ने बताया- हादसे में बाद चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। पानीपूरी वाले के भाई राजकुमार के बोरानाडा थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
