PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-लोहावट में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। लगातार तीसरे दिन भी बारिश जारी है ऐसे में कई घर पानी से घिर गए हैं। रेलवे ट्रैक पर पानी और नीचे से मिट्टी खिसकने से लोहावट होकर जाने वाली ट्रेने कैंसिल हो गई हैं। इधर, आकाशीय बिजली गिरने से व तेज पानी के बहाव में 100 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। जोधपुर फलोदी हाईवे पर गैगहठ के पास जाम लगा है। पश्चिमी राजस्थान में लगातार जारी बरसात के चलते लोहावट विधानसभा क्षेत्र के लोग भी प्रभावित हुए है। लोहावट के विशनावास गांव में जलभराव होने से 50 से अधिक रहवासी घर पानी में दब गए हैं।
बाढ़ जैसे हालात हुए
करीब 300 से अधिक घर पानी से घिर गए, रविवार से चल रही बरसात में सोमवार को पूरे दिन बरसात रही। आज मंगलवार सुबह से भारी बारिश से सदरी, जम्भेश्वर नगर, शिवपूरी, जाटाबास, मगरा, रूपाणा जेताणा, पश्चिमी ढाणी में डाबर मूलराज सहित कई स्थानों पर हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं।
कई इलाकों में जलभराव
जोधपुर फलोदी हाईवे रोड़ पर नदी के प्रवाह ज्यादा होने से 15 से अधिक मोटरसाइकिल पानी में बह गई। वहीं लोहावट साथरी के पास पानी की निकासी नहीं होने से जलभराव की स्थिति पैदा हुई जिससे निचले इलाके में घरों में पानी चला गया है। संगीत कॉलोनी विशनावास का जलस्तर बढ़ने के कारण कुछ मकान ध्वस्त हो गए लोग सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं। लोहावट के पास किलोमीटर संख्या 109 के पास हाल ही बनाये गये रेलवे अंडरपास के पास से पानी निकलने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है जहां राहत व बचाव कार्य जारी है।