PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी जोधपुर ने आज जोधपुर डिस्कॉम के लाइनमैन को 10 हजार की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बिजली चोरी के मामले में शीट फाड़ने का डर दिखाकर परिवादी से 15000 की रिश्वत राशि मांगी थी। इसको लेकर परिवादी की ओर से ACB में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
एसीबी के उपमहानिरीक्षक हरेंद्र महावर के सुपरविजन में जोधपुर ग्रामीण इकाई के एडिशनल एसपी पारस सोनी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने परिवादी की ओर से मिली शिकायत का सत्यापन किय। इसके बाद आज ट्रैप कार्रवाई करते हुए केतु कला के टेक्नीशियन प्रथम लाइनमैन खेमचंद को परिवादी से 10000 की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों के गिरफ्तार किया।
खेमचंद लाइनमैन की ओर से शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 3000 की रिश्वत की राशि ली गई थी। इसकी पुष्टि होने के बाद टीम ने रंगे हाथों ट्रैप किया। एसीबी की ओर से आरोपी से रिश्वत मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

