PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-फलोदी जिले की देचू थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध अफीम और डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार को भी जब्त किया गया है।
फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया 11 नवंबर की रात जिला स्पेशल टीम फलोदी के कॉन्स्टेबल हितेश कुमार ने सूचना दी। सूचना के आधार पर देचू थानाधिकारी हनुमत सिंह के नेतृत्व में उठवालिया सरहद में नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक ब्रेजा कार आई, जिसे रुकवाया गया। तलाशी के दौरान उसमें 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम और 480 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी गोपाराम पुत्र हीराराम जाट निवासी भीवसागर कलाऊ थाना देचू को गिरफ्तार किया गया। अवैध तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार को भी जब्त किया गया। आरोपी से मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त, तस्करी नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है।