PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। कापरड़ा क्षेत्र के चांदेलाव गांव के एक खेत में भरे पानी में नहाने गए 2 चचेरे भाइयों के डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर कापरड़ा पुलिस थाना से पुलिस मौके पर पहुंची
थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि शुक्रवार को चांदेलाव गांव में खेतों में पीछे से पानी की तेज आवक होने व खेत में भरे पानी में दो बच्चे नहाने गए। पानी में डूबने से मोहनीश उर्फ सागर पुत्र भागाराम देवासी और भारत (11) पुत्र सुखाराम देवासी निवासी चांदेलाव की मौत हो गई।
राह चलते ग्रामीणों को एक बच्चे का शव पानी में नजर आने पर राहगीर ने गांव में सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। और दोनों बच्चों के शव को पानी से बाहर निकालकर निजी वाहन में पोस्टमार्टम के लिए बिलाडा मोर्चरी लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। छात्र भारत 8वीं कक्षा और मोहनीश छठी कक्षा में पढ़ते थे।
बहनें बोली-अब किसे बांधे राखी
मृतक भारत व सागर दोनों ही बच्चे मां-बाप की इकलौती संतान थी। रक्षाबंधन के महज कुछ ही दिन पहले इकलौते भाई की मौत की खबर ने बहनों के साथ-साथ पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। इकलौते भाई की मौत से भारत व सागर की बहनें सदमें में आ गई। दोनों बहनों का अब भी रो-रोकर बुरा हाल है। बहनों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि रक्षाबंधन के पहले भाई उन्हें छोड़कर हमेशा के लिए दूर चले जाएंगे। पूरे गांव में हादसे की घटना से शोक की लहर छा गई।