PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। सरदारदपुरा में नेहरू पार्क के पास स्थित व्यवसायी के मकान में काम करने वाले घरेलू नौकर ने दस महीने में साठ लाख रुपए के सोने व डायमण्ड के आभूषण चुरा लिए। राखी पर जेवर की जरूरत होने पर अलमारी में लॉकर खोला तो आभूषण गायब थे। सरदारपुरा थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक विश्राम मीणा ने बताया कि नेहरू पार्क के पास निवासी व्यापारी प्रशांत पुत्र सम्पतराज जैन के मकान में साठ लाख रुपए के जेवर चोरी किए गए हैं।
चोरी किए आभूषण में अमरीकन डायमण्ड
आरोप है कि उन्होंने 18 माह पहले लाल लाजपतराय कॉलोनी निवासी करण जयपाल को घर में साफ सफाई के लिए नौकर रखा था। कार्य के दौरान उसने गत वर्ष अक्टूबर में सोने की दो चेन, जनवरी में 50 लाख रुपए के जेवर, 15 से 23 जुलाई के बीच सोने की दो चुड़ी, तीन अंगूठियां चुरा ली थी। जेवर में डायमण्ड और अमरीकन डायमण्ड और मोती के सैट भी शामिल हैं। गत 19 अगस्त को राखी पर जेवर पहनने के लिए लॉकर संभाला तो जेवर नहीं मिले। नौकर से पूछताछ की तो उसने तीन से चार बार में चोरी करना कबूल किया।
व्यापारी ने नकबजनी की एफआइआर दर्ज करवाई और नौकर को पुलिस को सौंपा। पूछताछ के बाद पुलिस ने लाला लाजपतराय कॉलोनी निवासी करण जयपाल पुत्र जितेन्द्र मेघवाल को गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश करने पर छह दिन के रिमाण्ड पर भेजा गया है।