
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जोधपुर जोन के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र सक्सेना ने बुधवार को सिरोही जिले के अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल सिरोही और शिवगंज का दौरा किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
डॉ. सक्सेना ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और नवजात शिशुओं का हाल जाना। उन्होंने मरीजों से सीधे बातचीत कर इलाज, दवाइयों की उपलब्धता और सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों और उनके परिजनों ने भी अपनी बात रखी।
जॉइंट डायरेक्टर ने अस्पताल की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। फायर सेफ्टी और बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था भी देखी। गर्मी के मौसम को देखते हुए हीटवेव प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पेयजल, पंखे, कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल सिरोही के अधीक्षक डॉ. वीरेन्द्र महात्मा और शिवगंज के अधीक्षक डॉ. अखिलेश पुरोहित ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने उपलब्ध संसाधनों और स्टाफ की स्थिति से भी अवगत कराया।


