PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर शहर में बाइक चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार रामदेवरा दर्शन करने जा रहे एक जातरू की बाइक चोरी हो गई। घटना रविवार को राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र की है।
राजीव गांधी थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार- थाने में उदयपुर के झामर कोटड़ा निवासी अमृतलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बाइक पर रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहा था। रविवार को वह केरू के बाद रामदेवजी के भंडारे में आराम करने के लिए रुका था। और अपनी बाइक को भंडारे के बाहर ही पार्क किया था। जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक वहां से गायब थी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर रही है।