PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-बीकानेर मंडल के चूरू सादुलपुर रेलखंड पर सुगम रेल संचालन के लिए दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण जनवरी 2026 में कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि चूरू-आसलू-दुधवाखारा स्टेशनों के बीच ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे रेल यातायात बाधित होगा।
पूर्ण रूप से रद्द रहेंगे ये ट्रेनें
जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस (14891) 20 से 24 जनवरी तक पांच ट्रिप के लिए रद्द रहेगी। इसी तरह, हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस (14892) 21 से 25 जनवरी तक पांच ट्रिप रद्द रहेगी। सबसे अधिक प्रभावित रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस (14824) होगी, जो 19 से 25 जनवरी तक सात ट्रिप के लिए पूर्ण रूप से रद्द रहेगी।
आंशिक रूप से प्रभावित सेवाएं
जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस (14891) 3 से 19 जनवरी तक 17 ट्रिप के लिए केवल चूरू तक संचालित होगी, चूरू-हिसार खंड में आंशिक रद्द रहेगी। हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस (14892) 4 से 20 जनवरी तक 17 ट्रिप के लिए हिसार के बजाय चूरू से शुरू होगी। जोधपुर-रेवाड़ी एक्सप्रेस (14823) 4 से 17 जनवरी तक 14 ट्रिप में लोहारू तक ही चलेगी, लोहारू-रेवाड़ी खंड में रद्द रहेगी।
बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में समय परिवर्तन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (14661) जो 4 दिसंबर 2025 को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी, रेवाड़ी स्टेशन पर संशोधित समय अनुसार 14:35 बजे आगमन और 14:40 बजे प्रस्थान करेगी, जो पहले क्रमशः 14:15 और 14:20 बजे था।
