
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर पुलिस ने सेंट्रल जेल में पिछले साल बरामद किए गए मोबाइल फोन के इस्तेमाल से जुड़े मामले में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। रातानाडा थाना पुलिस ने करवड़ थाना क्षेत्र के नेतड़ा निवासी सुभाष (23) को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित 11 से अधिक मामले दर्ज हैं।
मामला पिछले साल 28 मार्च का है, जब जेल प्रशासन ने तलाशी के दौरान एक मिनी की पैड मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया था। इस संबंध में कारागार अधिनियम के तहत रातानाडा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जांच में पाया कि मोबाइल का इस्तेमाल सुभाष कर रहा था। जमानत पर रिहा होने के कारण वह पुलिस की पकड़ से बाहर था। कई दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब जेल में मोबाइल पहुंचाने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।


