PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण की ओसियां थाना पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर 5000 का इनाम घोषित था। पुलिस अब आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी ओमप्रकाश पालीयाल पुत्र केसाराम जाट निवासी भाकरों की ढाणी थोब पुलिस थाना ओसियां को गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
बता दें कि 10 जुलाई को जयपाल सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि वह दोपहर 1 बजे भैरू सागर स्कूल के पास आया। उस दौरान उसके फोन पर एक वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम बजरंग बताया और कहा कि उससे मिलना है। इस पर जयपाल ने अपना एड्रेस बताया तो थोड़ी देर बाद एक बिना नंबरी पिकअप आई। पिकअप गाड़ी में चार जाने उतरे। चारों जबरदस्ती उसे गाड़ी में बैठाकर साथ ले गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। बदमाशों ने उसकी जेब से 1000 भी जबरदस्ती निकाल लिए। बाद में मारपीट करो उसे छोड़ दिया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं ओमप्रकाश फरार चल रहा था जिसे अब गिरफ्तार किया गया है।