PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-अवैध संबंधों के शक के चलते पति ने फावड़ा मार कर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद थाने पहुंच गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
मामला जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना क्षेत्र की रविवार सुबह 5 बजे की है।
फावड़े से वार कर जान ले ली
खेड़ापा थाना अधिकारी लाखाराम ने बताया- घटना आज सुबह पांच बजे की है। रूदिया गांव के निवासी खेताराम ने अपनी पत्नी सेनकी की हत्या कर दिया। पति जोइंतरा गांव में काश्तकार था। वहां ट्यूबवेल पर काम करता था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया और उसके बाद खेत में ही काम आने वाले फावड़े से पत्नी के सिर में वार कर उसकी हत्या कर दी।
देर रात पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में आए पति ने आज सुबह अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही थाने पहुंचा और समर्पण कर दिया। प्रारंभिक तौर पर पूछताछ में सामने आया की पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसको लेकर आए दिन दोनो में झगड़े होते रहते थे। शनिवार देर रात भी किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी की हत्या कर डाली। फिलहाल महिला की बॉडी को जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में लाया गया है।
पंद्रह साल पहले हुई थी शादी
महिला सेनकी (35) की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। महिला के एक 14 ओर एक 11 साल का बेटा है। घटना के समय शनिवार रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद रविवार अल सुबह पति ने पत्नी से फिर झगड़ा किया और फावड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। महिला के सिर में गहरी चोट लगने की वजह से और अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौके पर ही मौतहो गई। घटना के समय महिला का छोटा बेटा गहरी नींद में सो रहा था वहीं दूसरा बेटा ननिहाल गया हुआथा।
महिला की हत्या करने के बाद पति घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर पैदल ही खेड़ापा थाने पहुंचा। सुबह 5 बजे थाने पहुंचकर उसने पुलिस को बताया कि मैं अपनी पत्नी को मार दिया है उस पर पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और महिला की बॉडी को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल मोर्चरी में लेकर आए। यहां फिलहाल उसके पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।