PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शराब के रुपए नहीं देने पर एक व्यापारी के साथ मारपीट की। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश व्यापारी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तुलना शुरू की है।
व्यापारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित पुत्र देवी सिंह निवासी गांव नारवा पुलिस थाना खींवसर ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया- ब्रह्म धाम आसोतरा से बुधवार दोपहर जोधपुर की तरफ जा रहे थे। नेपाल रोड पालीवाल हॉस्पिटल के पास पहुंचे तो उनकी कार के पास से एक बाइक सवार निकला। उसने उन्हें उनकी गाड़ी को रुकवा दिया। शराब के लिए पैसे और उससे बहस करने लगे।
इस दौरान लड़के ने अपने अन्य साथियों को भी फोन कर बुला दिया। थोड़ी देर में कार में सवार होकर अन्य बदमाश आए उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान उनके परिचित वहां से निकल रहे थे। उन्होंने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। बाद में मारपीट कर बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाश उनके हाथ से 18 ग्राम की अंगूठी, सोने की चेन लूट कर फरार हो गए।