PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के सरकारी हॉस्पिटल में लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पर मरीज को गलत खून चढ़ा दिया गया। लापरवाही की बात ये है कि जिस मरीज को खून चढ़ाया गया उसके नाम से खून ब्लड बैंक से इश्यू कर दिया गया। पूरा मामला जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल का है। लापरवाही सामने आने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से कमेटी का गठन किया गया है।
जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल में मरीज हर्षवर्धन को B पॉजिटिव की जगह A पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दिया गया।अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह भाटी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिस मरीज को गलत खून चढ़ाया गया है। उसकी हालत ठीक है। इसके अलावा गलत खून किसने चढ़ाया, किसकी गलती रही इसका इसका पता लगाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी आज ही पूरी जांच कर मुझे अवगत करवाएगी। क्योंकि हर चीज का एक प्रोटोकॉल होता है, जिसे फॉलो करने से गलती की गुंजाइश नहीं रहती, कई बार देखा गया की थकान की वजह से इंसान से गलती हो जाती है लेकिन इस मामले में यह देखा जाएगा कि किसकी गलती रही या कहां पर प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया गया।
बताने की इससे पूर्व भी जोधपुर के एक सरकारी अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आ चुका है। एम्स हॉस्पिटल में एडमिट एक ही नाम के दो मरीज थे। जिनमें से एक मरीज को गलत खून चढ़ा दिया गया था। बाद में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसकी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

