
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार से सोमवार तक हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। तीखी धूप के कारण लोग गर्मी से बचने के विभिन्न तरीकों का सहारा ले रहे हैं।
भीषण गर्मी के चलते शहर की सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे गर्मी से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतें। बिना जरूरी काम के दोपहर में बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं और धूप से बचाव के उचित उपाय अपनाएं।
प्रशासन की ओर से भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे गर्मी से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरतें और बिना किसी आवश्यक काम के दोपहर के समय बाहर न निकलें।
मौसम विभाग ने आज भी बीकानेर, चूरू में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जोधपुर सहित गंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट है। दूसरी तरफ आज 22 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है


