PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर सब-वे निर्माण कार्य और पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर से जुड़ी दो ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस और साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस का संचालन आंशिक रूप से रद्द रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 14891 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस 17 से 24 नवंबर तथा 3 से 10 दिसंबर तक कुल 16 तारीखों को चूरू से हिसार के बीच पूरी तरह रद्द रहेगी।
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 14892 हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस 18 से 25 नवंबर और 4 से 11 दिसंबर तक कुल 16 तारीखों को हिसार से चूरू के बीच रद्द रहेगी। इन दिनों यह ट्रेन केवल चूरू से जोधपुर तक ही चलेगी।
चूरू-सादुलपुर रेलखंड के असलू, सिरसाला और दूधवाखारा स्टेशन यार्ड में सब-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन संचालन में यह अस्थाई बदलाव किए गए हैं।
साबरमती एक्सप्रेस भी प्रभावित
इसके अलावा पश्चिम रेलवे के पालनपुर-अहमदाबाद खंड में जगुदन स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस रविवार (16 नवंबर) को केवल जोधपुर से आबूरोड तक ही चलाई गई। वापसी में ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस सोमवार (17 नवंबर) को केवल आबूरोड से जोधपुर तक चलेगी, यानी साबरमती से आबूरोड के बीच यह ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
