PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में चार रेलकर्मियों को सजगता और तत्परता से ड्यूटी निभाने के लिए सम्मानित किया गया। जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने सोमवार को डीआरएम कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संभावित रेल दुर्घटनाओं को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों के कार्यों की विशेष सराहना की।
डीआरएम त्रिपाठी ने सभी सम्मानित कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा- उनकी सतर्कता अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लोको पायलट ने जैसलमेर सेक्शन में बचाई बड़ी दुर्घटना
लोको पायलट महेंद्र राम देवड़ा को 28 अक्टूबर को जैसलमेर सेक्शन में पटरियों पर ब्लास्ट मटेरियल (गिट्टी का ढेर) देखकर समय रहते सूचना देने और लोको पायलट को रोककर दुर्घटना टालने पर पुरस्कृत किया गया। उनकी जल्द प्रतिक्रिया से हादसे से बचा जा सका।
की-मेन ने ट्रैक में फ्रैक्चर देख ट्रेन रोकी
धनेरा के की-मेन शुभम कुमार सविता को ट्रैक में फ्रैक्चर दिखाई देने पर उच्च अधिकारियों को बताने और भीलड़ी-जेनाल सेक्शन में आ रही डाउन ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर सुरक्षित रूप से रोकने के लिए सम्मानित किया गया। उनकी सतर्कता से भी बड़ी दुर्घटना टल गई।
ट्रैक सुरक्षा और सिग्नलिंग में उत्कृष्टता
डीआरएम ने यूनिट-16 के मेट पंकज कुमार को ट्रैक सुरक्षा एवं नियमित देखभाल में उत्कृष्ट योगदान देने पर प्रशस्ति-पत्र दिया। सालावास स्टेशन पर सिग्नलिंग प्रणाली के बेहतर रखरखाव और विश्वसनीय संचालन सुनिश्चित करने पर एसएसई (सिग्नल) आदित्य पंवार को भी सम्मानित किया गया।
