PALI SIROHI ONLINE
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के दौरान परिचालन कारणों से
जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन 28 जनवरी को जोधपुर से हावड़ा के बीच रद्द रहेगी। साथ ही जोधपुर मंडल से हावड़ा की ओर जाने वाली अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होगा।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ-2025 के दौरान गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट 28 जनवरी को जोधपुर से रद्द रहेगी जबकि ट्रेन 3 फरवरी को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से छह घंटे देरी से रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 29 जनवरी और गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट 2 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी री-शेड्यूल
-गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट 29 जनवरी को बीकानेर से रवाना होकर अपने प्रारंभिक स्टेशन से छह घंटे देरी से रवाना होगी।
-गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर-कोलकोता सुपरफास्ट 30 जनवरी को बीकानेर से रवाना होकर अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
-गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 3 फरवरी को बीकानेर से रवाना होकर अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6 घंट देरी से रवाना होगीजोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन जनवरी में इस दिन रद्द और 3 फरवरी को लेट चलेगी, ये 3 ट्रेनें रहेंगी री-शेड्यूल