
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड के बाद प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और अनिता के परिजनों के साथ बैठक में तीन मांगों पर सहमति बनी थी। इसके तहत ओसियां विधायक भैराराम सियोल के नेतृत्व में जाट समाज सहित 36 बिरादरी ने अनिता के परिजनों को 50 लाख की राशि दी।
इसमें पांच लाख की राशि प्रशासन की तरफ से दी जाएगी। बाकी राशि भामाशाहों के सहयोग से इकट्ठी की गई। सियोल ने बताया कि मृतका के पुत्र को जेडीए या जिला परिषद में संविदा पर नौकरी दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया भी जल्दी पूरी हो जाएगी।
वहीं परिजनों की मांग के अनुसार हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश सरकार पहले ही कर चुकी है। प्रशासन की तरफ से दी जानी वाली 5 लाख की राशि भी जल्द ही दे दी जाएगी। वहीं अनिता के पति मनमोहन ने मांगें पूरी करने की प्रक्रिया पर संतुष्टि जताई।
दरअसल, 30 अक्टूबर को जोधपुर के गंगाणा में अनीता चौधरी की टुकड़ों में आरोपी गुलामुद्दीन के घर लाश मिली थी। आरोपी गुलामुद्दीन को बॉडी मिलने के 8 दिन बाद मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। हत्याकांड सामने आने के बाद अनीता चौधरी के परिजन विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर थे। सोमवार को हत्याकांड को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शन में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हुए थे।


