
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-पुणे रेल मंडल के दौंड-पुणे रेलखंड के हडपसर स्टेशन पर सैटेलाइट टर्मिनल विकास कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा हडपसर-यवत रेलखंड के बीच तकनीकी कार्य के मद्देनजर ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण जोधपुर-हडपसर-जोधपुर ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी
रेलवे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या 20495, जोधपुर-हडपसर ट्रेन जो 13,14 व 15 जुलाई को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वो पुणे तक ही संचालित होगी। यानी, यह ट्रेन पुणे-हडपसर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
इसी तरह, गाड़ी संख्या 20496, हडपसर-जोधपुर ट्रेन 14, 15 व 16 जुलाई को हडपसर के स्थान पर पुणे से संचालित होगी। अर्थात हड़पसर पुणे के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।


