PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को जोधपुर में थे इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। जोधपुर में 3 साल की मासूम के साथ हुई रेप की घटना को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस मामले में जोधपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि मैंने निर्देशित किया है कि आरोपी के खिलाफ शत प्रतिशत कार्रवाई की जाए ।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की न्याय संहिता को स्थापित किया गया जिसमें त्वरित फैसला हो और पीड़ित को न्याय मिले इसका विधान किया गया है। कानून में छोटे और अबोध बच्चों के साथ में की जाने वाली ऐसी हैवानियत के अपराधियों को कठोर सजा का प्रावधान उसमें किया है। मैंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि इस पर त्वरित कार्रवाई भी हो और न्याय की भावना के अनुरूप इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उदयपुर और जोधपुर में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से शांति की अपील की।