PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर की झवर थाना पुलिस ने लोरड़ी देजगरा गांव में आपसी बात को लेकर आरोपियों की ओर से की गई फायरिंग की घटना में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी होटल पर फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने उनके परिजनों पर दबाव बनाया तो तीनों आरोपी पकड़े गए।
डीसीपी वेस्ट राज ऋषि राज वर्मा ने बताया कि झवर थाना क्षेत्र के जैसलमेर हाईवे पर लोरड़ी गांव की होटल में विवाद के बाद आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस मामले में बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में अशोक (23) पुत्र भेंपाराम बिश्नोई, अभिषेक (20) पुत्र ओमाराम बिश्नोई और समर उर्फ श्रीराम (23) पुत्र मेकाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से पुलिस अब हवाई फायरिंग करने में प्रयुक्त किए गए हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है। बता दे की 23 दिसंबर की रात करीब 2 बजे लोरडी देजगरा गांव स्थित होटल पर कार में सवार होकर तीनों आरोपी आए थे। वहां सो रहे सोहनलाल से विवाद हो गया था। इस पर उसके साथ मारपीट कर ली। जिस पर सोहनलाल भागने लगा और फिर आसपास के गांव के ग्रामीणों को मौके पर बुला दिया। ग्रामीणों ने तीन आरोपियों को रोक दिया। इसके बाद आरोपियों ने करीब 15 से 20 फायर कर दशहत फैला दी।
फायरिंग के बाद गुस्सा हुए ग्रामीणों ने बदमाशों की कार में तोड़फोड़ कर दी। इस पर आरोपी एक कार छोड़कर अन्य लग्जरी कार में सवार होकर भाग गए थे। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची। कार में मिली जांच करने पर यह जयपुर के परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड नंबर मिले। पुलिस को अंदेशा है कि कार को अवैध गतिविधियों में लिया जाता है।