
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मंडल के चांपा-झारसुगुडा स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के लिए नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण 27 अगस्त को ट्रेन संख्या 20813, पुरी-जोधपुर और 30 अगस्त को गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी ट्रेन रद्द रहेगी।
इधर, खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य (पिट लाइन) के चलते ट्रेनें प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य (पिट लाइन) के अन्तर्गत तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण इन तीन गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा-
- गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन, जो 13 सितंबर को काठगोदाम से रवाना होगी, वो निर्धारित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन नारनौल, नीम का थाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करगी।
- गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेल, जो 14 सितंबर को बाडमेर से रवाना होगी, जो निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। बदले रूट पर यह गाड़ी रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन, जो 13 सितंबर को वाराणसी से रवाना होगी, जो निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी। इस रूट पर यह गाड़ी बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


