
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के भगत की कोठी और जम्मूतवी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अब नए अवतार में चलेगी। 25 अगस्त से यह ट्रेन न सिर्फ आधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक के साथ चलाई जाएगी, बल्कि इसका नंबर और समय भी बदल जाएगा।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने ने बताया- यात्रियों को बेहतर सफर और सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुरानी ट्रेन नंबर 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब 25 अगस्त से नए नंबर 14803 के साथ चलेगी। ट्रेन नंबर 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस, जो 26 अगस्त से अपनी यात्रा शुरू करेगी, उसका नंबर 14804 होगा।
आधुनिक एलएचबी रैक की सुविधा
इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा यात्रियों को मिलेगा। अभी तक यह ट्रेन परंपरागत आईसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) डिब्बों के साथ चलती थी। अब इसे अत्याधुनिक एलएचबी रैक से बदला जा रहा है। ये नए डिब्बे ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होते हैं। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया- नए रैक में कुल 19 कोच होंगे। इनमें 1 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 स्लीपर क्लास, 4 जनरल क्लास और 2 पावर कार शामिल हैं।
संचालन समय में भी बदलाव
ट्रेन के संचालन समय में भी महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। ट्रेन नंबर 14804, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 26 अगस्त से जम्मूतवी से रात 9 बजे के बजाय सुबह 8:40 बजे रवाना होगी। जो, अगले दिन भगत की कोठी रात 8:30 बजे की जगह सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी। हालांकि इसके मार्ग में आने वाले स्टेशनों के ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बदलाव यात्रियों के लिए यात्रा को और भी आरामदायक और सुविधाजनक बना देगा।


