PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जोधपुर की टीम ने बिलाड़ा सरकारी अस्पताल के सर्जन डॉ. बुधराज विश्नोई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इसके लिए एसीबी के एएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ की टीम ने ट्रेप प्लान किया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी डॉक्टर जनता क्लिनिक में विभिन्न पदों पर नियुक्ति दिलवाने के नाम पर अभ्यर्थियों से रिश्वत की मांग कर रहा था। सूत्रों के अनुसार, मांगी गई रिश्वत की राशि तीन लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है।
शुक्रवार सुबह से एसीबी की टीम डॉ. बुधराज विश्नोई के बिलाड़ा स्थित सरकारी आवास पर तलाशी और जांच की कार्रवाई कर रही है। टीम ट्रेप कार्रवाई के साथ ही घर व हॉस्पिटल से भी संभावित दस्तावेजों और सबूतों की खोज में जुटी हुई है
एसीबी सूत्रों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।
