PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-RAS प्रियंका विश्नोई की मौत के मामले की जांच प्रदेश स्तरीय टीम करने वाली है। टीम में तीन डॉक्टर SMS जयपुर व दो डॉक्टर जोधपुर एम्स के शामिल है। शुक्रवार देर रात को जयपुर डॉक्टरों की टीम जोधपुर पहुंच गई थी। शनिवार दोपहर बाद टीम अपनी जांच शुरू करेगी।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के न्यूरोसर्जरी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अशोक गुप्ता, फोरेंसिक मेडिकल एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. आर. के पूनिया, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेडियोडायग्नोसिस विभाग की सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनु भंडारी, एम्स जोधपुर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा सिंह और एम्स जोधपुर के एनीस्थिसिया विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप भाटिया शामिल हैं। इस टीम को अपनी जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को 22 सितंबर तक सौंपनी है।
कलेक्टर ने सरकार को सौंपी थी रिपोर्ट RAS प्रियंका विश्नोई के इलाज में लारवाही के मामले में उनके ससुर सहीराम विश्नोई की शिकायत पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमेटी से इस जांच करवाई थी। इस कमेटी ने शुक्रवार को अपनी जांच कलेक्टर की सौंपी थी।
उन्होंने शुक्रवार को ही राज्य सरकार को भेज दी थी। इसके बाद ही शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने आदेश जारी कर पांच सदस्यीय समिति गठित की थी। यह कमेटी वसुंधरा अस्पताल में सर्जरी होने के बाद बिश्नोई के इलाज व मौत के कारणों की जांच करेगी।
टीम ने बताई थी जांच की जरूरत जिला कलेक्टर द्वारा गठित की गई टीम की रिपोर्ट शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आ गई थी। इस रिपोर्ट में टीम ने मरीज के परिजनों व हॉस्पिटल के स्टॉफ के बयानों में असमानता बताई। इसके साथ ही डॉक्टरर्स कमेटी ने विश्नोई की सीटी स्केन करवाने की सलाह देने के बाद भी सीटी स्केन नहीं करवाने के पाइंट पर जांच के लिए कहा गया था। जिला कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने इस मामले में आगे और जांच करने की सलाह दी थी।
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि जोधपुर की सहायक कलेक्टर RAS प्रियंका विश्नोई का 5 सितंबर को जोधपुर के वसुंधरा हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया था। प्रियंका विश्नोई के बच्चेदानी में गाँठ होने से उन्हें पेटदर्द की शिकायत थी। इस ऑपरेशन के दूसरे दिन ही विश्नोई की हॉस्पिटल में तबीयत बिगड़ गई थी।
इसके चलते 7 सितंबर को उन्हें अहमदाबाद के सिम्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। लगातार उपचार के बाद 18 सितंबर की रात को प्रियंका विश्नोई की मौत हो गई थी। उनकी मौत के पीछे परिजनों ने वसुंधरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था।