
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन परिसर में जिला स्तरीय प्रोफेशनल समिट (संकल्प से सिद्धि) समारोह का आयोजन किया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा शामिल हुए।
डॉ. बैरवा ने केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल के कामकाज और पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया। उन्होंने कहा-केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान को दिखा दिया है कि यह नया भारत शांति की बातें नहीं बल्कि घर में घुसकर आतंक का सफाया करता है। पीएम मोदी ने विश्व को स्पष्ट कर दिया है कि आतंक और व्यापार, खून और पानी साथ-साथ नहीं चल सकते हैं। मोदी के नेतृत्व में रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़ा है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने संकट के समय विदेश से भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला है।
मोदी के नेतृत्व में देश ने नई ऊर्जा, नया विश्वास और नया युग देखा
उन्होंने कहा- 2014 में मोदी ने जब देश की बागडोर संभाली थी तब देश जातिवाद, भ्रष्टाचार, भाईभतीजावाद और नीतिगत लकवे से ग्रसित था। हर तरफ असंतोष और अनिश्चितता थी लेकिन मोदी के नेतृत्व में देश ने नई ऊर्जा, नया विश्वास और नया युग देखा। सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के के साथ उन्होंने देश को न केवल संभाला बल्कि उसे आगे ले जाने की दिशा दी है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में 81 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिला। जन-धन योजना में 55 करोड़ खाते खोले गए। पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक घर स्वीकृत किए। इसमें लाखों गरीबों को अपना घर मिला है। यह केवल आंकड़े नहीं बल्कि इसका प्रमाण है कि मोदी सरकार ने अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाई है।
उम्मेद सागर को मूल स्वरूप में लौटाने का संकल्प
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उम्मेद सागर बांध पर अतिक्रमण पर बात करते हुए कहा कि पिछली सरकार के समय राजनीतिक संरक्षण में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुए। अब सारे अतिक्रमणों को हटाकर उम्मेद सागर मूल स्वरूप में लौटे, यह हमारा संकल्प है। इस पर पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे।
दो महीने में प्रारंभ हो जाएगा एलिवेटेड रोड का काम वहीं उन्होंने जोधपुर एलिवेटेड रोड को लेकर कहा कि इसका कार्य अगले दो महीने में प्रारंभ हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जोधपुर में जिस तरह से ट्रैफिक का दबाव है। पिछले लंबे समय से हम इसके लिए प्रयास कर रहे थे। कई तरह के तकनीकी अध्ययनों के बाद कुछ छोटी-मोटी दिक्कतों को पार किया गया। मैं धन्यवाद करना चाहता हूं, देश के प्रधानमंत्री और नितिन गडकरी का, उन्होंने जिस तरह का वादा हमने किया था, उसके अनुरूप जोधपुर को यह सौगात दी है।
इस दौरान शहर विधायक अतुल भंसाली जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, देहात दक्षिण अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी सहित अनेक पदाधिकारी जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


