PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-फलोदी जिले की देचू थाना पुलिस ने चोरी की वारदातों को लेकर कार्रवाई करते हुए नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामदेवरा मेला की भीड़ का फायदा उठाकर स्थानीय गिरोह के साथ मिलकर वारदातें करते थे और अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक वारदातें करना भी स्वीकार किया है। गिरफ्तार एक आरोपी चोरी का माल बिकवाने में मदद करता था जो वर्तमान कुशलावा ग्राम पंचायत सरपंच का पोता है।
रामदेवरा मेले में जातरू बन कर करते थे रेकी
जानकारी देते हुए फलोदी की एसपी पूजा अवाना ने बताया कि चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना देचू और जिला विशेष टीम फलोदी ने यह कार्रवाई की। जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपी वर्तमान में चल रहे बाबा रामदेवरा मेले में जातरू बनकर रेकी करते थे। गिरफ्तार एक आरोपी जलाराम देचू थाने का हिस्ट्रीशीटर है जो नशे की लत पूरा करने के लिए अलग-अलग लड़कों को साथ में लेकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
चोरी की वारदात ने खोला गैंग का राज
गौरतलब है कि 18 अगस्त को प्रार्थी नखताराम जाट निवासी नयासरा कलाऊ थाना देचू ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि 17 अगस्त की रात को उसके घर में अज्ञात चोर घुसे और सोने चांदी के जेवरात और नगद रुपए चुरा कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में सामने आया कि रामदेवरा मेले की आड़ में जातरू बनकर चोर घूम रहे हैं। यह चोर आसपास की जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इसमें एक नाम हिस्ट्रीशीटर जलाराम भील का सामने आया। पुलिस ने जब उस पर नजर रखी तो पता चला कि आरोपी अपनी एक गैंग बनाकर इन वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसकी गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में फलोदी जिले जोधपुर ग्रामीण और जैसलमेर में वारदातें करना स्वीकार किया।
चोरी का माल बिकवाने वाला सरपंच का पोता
पुलिस ने चोरी का माल बिकवाने वाले और चोरी का माल खरीदने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। चोरी का माल बिकवाने वाले आरोपी हनुमान राम की दादी वर्तमान में कुशलावा ग्राम पंचायत की सरपंच भी है आरोपियों ने फलोदी और जैसलमेर जिले में चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया।
वारदात करने के लिए आरोपी दिन में रेकी करते थे। खास तौर पर उन मकानों को निशाना बनाते थे जो सड़क और हाईवे के आसपास होते थे। इन मकान में रहने वाले लोग रात के समय जब गहरी नींद में सो जाते उस समय घर में घुसकर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी घर में रखी तिजोरी या संदूक को चुरा कर 200 मीटर दूर ले जाकर खोलते थे। चोरी के इन पैसों को आरोपी नशे और मौज मस्ती में खर्च करते थे।
फिलहाल पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना जालाराम (25) पुत्र नरु राम भील निवासी शिवसागर, हजूर खान (24) पुत्र मुस्ताक खान निवासी मोखेरी, हनुमान राम (25) पुत्र बाबूराम मेघवाल निवासी कुशलावा, सुखाराम (26) पुत्र गुमाराम भील निवासी शिवसागर खेत सागर देचू व चोरी का माल खरीदने वाले राजेश सोनी (20) उर्फ हनुमान पुत्र हुकमीचंद सोनी निवासी नौसर पुलिस थाना मातौडा को गिरफ्तार किया।