PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार सुबह तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक सवार व्यापारी को टक्कर मार दी। हादसे में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।
सिर में गंभीर चोट
पुलिस के अनुसार जोजावर निवासी 40 साल श्रवण सिंह पुत्र देवी सिंह जोजावर में खाद बीज को शॉप चलाते हैं। सोमवार सुबह वे बाइक लेकर उधारी लेने जा रहे थे। इस दौरान जोजावर-फुलाद रोड पर डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए उन्हें जोजावर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर घायल के परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।
