PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में शादी वाले घर में एक के बाद एक दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। 12 घायलों में जोधपुर रेफर किया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बावड़ी के पास हरढाणी में मंगलवार शाम हुआ।
बावड़ी चौकी प्रभारी एएसआई धर्मेंद्र ने बताया- एक घर में शादी की तैयारी के बीच सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। झुलसे लोगों को बावड़ी सीएचसी लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद निजी वाहनों से 12 घायलों को जोधपुर रेफर किया गया।
हादसे में घायल एक व्यक्ति ने बताया कि उसके नाक और मुंह पर चोट लगी है। पता ही नहीं चला कि सीएनजी गैस की टंकी फटी या सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। तेज धमाका हुआ और कुछ पत्थर जैसे आकर गिरे। मुझे कैसे चोट लगी पता ही नहीं चला। एकदम से धुआं हो गया था।
हादसे में ये हुए घायल
छोटू सिंह, अजमाल सिंह, दिनेश, राकेश, निवासी सेवकी कल्ला, बुधाराम निवासी हरढाणी, अजमाल सिंह निवासी हरढाणी, गणपत राम निवासी हरढाणी, ओमाराम निवासी हरढाणी, रामदास, सुनील निवासी पूसाराम हरढाणी, महिपाल निवासी हरढाणी घायल हुए हैं। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

