PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। साईबर ठग द्वारा फोन पर लिंक भेजा, क्लीक करते ही फोन मे सपोर्ट एप इंन्सटॉल हो गया और ठग को फोन का एक्सेस मिल गया, फिर ठग ने खाते से 1 लाख 50 हजार रुपये विड्रोल कर लिए। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 1 लाख 50 हजार रुपये खाते मे फिर से रिफंड करवाए ।
सदर बाजार थाना पर साइबर पोर्टल पर मोहम्मद सद्दाम हुसैन का परिवाद मिला। इस पर पुलिस ने पीडित से सम्पर्क किया तब उसने बताया कि अज्ञात साईबर धोखाधडी करने वाले व्यक्ति ने फोन पर एक लिंक भेजा लिंक पर क्लीक करते ही फोन सपोर्ट एप इंन्सटॉल हो गया। एप स्टॉल होने के बाद बैंक खाते से 1 लाख 50 हजार रूपये विडोल होने का मैसेज आया । साईबर धोखाधडी होने पर तुरन्त 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवायी।
साईबर ठगी की शिकायत थाना पर प्राप्त होने पर थानाधिकारी दयालाल चौहान के निर्देशन मे कानिस्टेबल ताराचंद ने कार्रवाई की। कानिस्टेबल ताराचंद ने जांच की तब पता चला कि 1 लाख 50 हजार रुपए से ठग ने अमेजोन के गिफ्ट कार्ड खरीदा। इस पर अमेजोन के नोडल अधिकारियों से सम्पर्क व ईमेल कर गिफ्ट कार्ड कैंसल करवाकर पीडित के 1,50, हजार फिर से रिफंड करवाए।