
जोधपुर-जोधपुर में 25 मई को बजरी माफिया ने ऑन ड्यूटी कॉन्स्टेबल को डंपर से कुचल दिया था। पेट और पैर के ऊपर से गाड़ी निकाल दी थी। गंभीर रूप से घायल कॉन्स्टेबल ने 2 दिन इलाज के बाद 27 मई को दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन अब भी फरार हैं। उधर, कॉन्स्टेबल की आंखें दान कर दी गई हैं।
पुलिस को धमकी दी थी- डंपर का पीछा न करें लूणी पुलिस की टीम 25 मई की सुबह खेजड़ली कला इलाके में अवैध बजरी खनन-परिवहन रोकने के लिए नाकाबंदी कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि सरपंच पति हापुराम (62) और शिवजी अपनी-अपनी जेसीबी से अवैध बजरी डंपर में भरवा रहे हैं। पुलिस टीम फौरन हरकत में आई। पुलिस को देख जेसीबी वहीं छोड़कर उसका ड्राइवर लॉयन्स नगर की तरफ भाग गया। खतरा भांपते हुए राणाराम बाबल (ड्राइवर) डंपर लेकर भाग निकला था।
पुलिस ने डंपर का पीछा किया। इतने में सफेद कार में सवार रवि गोदारा पुत्र शिवजी गोदारा आया और पुलिस को धमकी दे डाली। उसने कहा- डंपर का पीछा न करें। इतना कहकर उसने भी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस डंपर का पीछा करती रही। रास्ते में गुलजी की प्याऊ के पास कच्ची सड़क पर डंपर के ड्राइवर ने बजरी खाली करनी शुरू कर दी।
डंपर ने कॉन्स्टेबल को कुचला, मौत
पुलिस टीम ने कच्ची सड़क पर डंपर खाली होते देख ड्राइवर राणाराम बाबल को रोकने की कोशिश की। बाबल सांगासनी गांव (लूणी) का रहने वाला है। आरोप है कि पुलिस को देखकर राणाराम बाबल ने डंपर को तेजी से मोड़ा और कॉन्स्टेबल सुनील खिलेरी को कुचल दिया। डंपर का पहिया कॉन्स्टेबल के पेट और पैर के ऊपर से निकल गया।
सुनील गंभीर रूप से जख्मी हो गए। साथी पुलिसकर्मी उन्हें तत्काल एमडीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। उनकी हालत गंभीर थी। 27 मई की रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
4 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी
इस मामले में लूणी पुलिस ने 26 मई को खेजड़ली कला निवासी हापुराम पुत्र भैराराम बिश्नोई, रविन्द्र बिश्नोई (18) पुत्र शिवलाल बिश्नोई, सागर सैन (24) पुत्र सुरजाराम सैन, सारण नगर नादड़ा कला निवासी महेन्द्र बिश्नोई (27) पुत्र सुखदेव बिश्नोई को गिरफ्तार किया है।
हापुराम का भाई और जेसीबी मालिक शिवजी, डंपर ड्राइवर राणाराम और एक अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मौके से एक जेसीबी और 1240 टन बजरी का अवैध स्टॉक भी जब्त किया था।