PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-एसीबी की विशेष इकाई जोधपुर ने गुरुवार को रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना राजीव गांधी नगर में तैनात कांस्टेबल भविष्य कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान थाने के उप निरीक्षक प्रेमनाथ मौके से फरार हो गया।
एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता के ने बताया परिवादी ने शिकायत दी थी कि गांव चौखा में किराए के मकान को लेकर विवाद चल रहा था। इसी मामले में राजीव गांधी नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ, जिसके बाद कांस्टेबल और एसआई ने परिवादी को बुलाकर मामले से उसका नाम हटाने के एवज में 30 हजार रुपए की मांग की थी।
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी के एएसपी ओमप्रकाश चौधरी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। आरोपी कांस्टेबल को थाने के बाहर परिवादी की गाड़ी में रिश्वत लेते पकड़ा गया, जबकि एसआई प्रेमनाथ मौके से भाग निकला। अब एसीबी टीम उसकी तलाश में जुटी है। एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
