
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के मथानिया थाना क्षेत्र के तिंवरी में बीती चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मकान की खिड़की का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और करीब 20 लाख रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय मकान मालिक सहित परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे।
चोरों ने परिवार के छत पर सोने का फायदा उठाते हुए कमरे की खिड़की को खोला और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार को चोरी का पता चला तो उन्होंने मथानिया थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिवार खाना खाकर सो गया था
लक्ष्मणदास वैष्णव निवास गांधी पार्क तिंवरी ने बताया कि 17 अगस्त को उनका परिवार खाना खाकर सो गया था। देर रात 2:30 से 3 बजे के बीच चोर मकान में घुसे। चोर उनके मकान के कमरे की एल्युमिनियम से बनी खिड़की को खोल अंदर घुसे। इसके बाद कमरे में रखी सोने की राखड़ी, कानों के झुमके, गले का नेकलैस, झुमरिया, सोने की अंगूठियां सहित करीब 13 तोला सोने के आभूषण चुराकर ले गए।
इसके अलावा 50 तोला चांदी, 85,000 रुपए नगद भी चुराकर ले गए। घटना का पता परिजनों को सुबह लगा, जब कमरे में सामान अस्त-व्यस्त मिला। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
चोरी करने आए चोरों ने संभवत रेकी की थी। इसके बाद मकान के बाहर वाले रूम की एल्युमिनियम से बनी खिड़की को लोहे के औजार से खोल दिया। खिड़की के रास्ते अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान