
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर जिले में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन धरकरभर’ के तहत जिला विशेष टीम (डीएसटी) जोधपुर ग्रामीण ने एक इनामी बदमाश को पकड़ा है। उप महानिरीक्षक पुलिस सह जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया-डीएसटी ने पुलिस थाना शेरगढ़ में 15,000 रुपए के वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़ा गया बदमाश नारायणराम उर्फ नराराम पुत्र मोहनराम निवासी बेलवा खत्रियान, पुलिस थाना बालेसर, जिला जोधपुर का निवासी है। वह एक करोड़ रुपए के सोने आभूषणों की चोरी और आभूषणों को खुर्दबुर्द करने के प्रकरणों में वांछित था। बदमाश लंबे समय से फरार था और पुलिस के डर से लगातार ठिकाने बदल रहा था। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस थाना शेरगढ़ को सुपुर्द किया गया।
ये रहे कार्रवाई टीम में शामिल
अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रघुनाथ गर्ग के सुपरविजन मे डीएसटी इंचार्ज लाखाराम की टीम में कार्रवाई की। इसमें एएसआई राजूराम, कमाण्डो देवीलाल, कॉन्स्टेबल मुकनसिंह, कॉन्स्टेबल चुतराराम, कॉन्स्टेबल हरेन्द्र लोहरा, कॉन्स्टेबल मदनलाल एवं कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार डूडी शामिल रहे। टीम को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।


