PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-चेक बाउंस के मामले में एनआई एक्ट के फरार आरोपी को पकड़ने गए 3 पुलिसकर्मियों को परिवार ने 45 मिनट तक बंधक बनाकर रखा और मारपीट की। इस दौरान आरोपी फरार हो गया। मामला जोधपुर के एयरपोर्ट थाना इलाके की कॉलोनी विनायका का है। घटना शुक्रवार को हुई।
एयरपोर्ट थाने से मिली जानकारी के अनुसार विनायका कॉलोनी निवासी प्रहलादसिंह (55) पुत्र गुलाबसिंह के खिलाफ जयपुर में चेक बाउंस का मामला चल रहा है। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट था। एयरपोर्ट थाने से शुक्रवार दोपहर 1 बजे हेड कॉन्स्टेबल श्रवणराम, कॉन्स्टेबल धर्माराम और ड्राइवर संपतराम आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे। गली के बाहर गाड़ी लगाकर टीम के धर्माराम सिविल ड्रेस में आरोपी के घर पहुंचे।
आरोपी प्रहलाद की मकान में होने की जानकारी मिली तो धर्माराम ने श्रवणराम और संपतराम को भी बुला लिया।
इस दौरान पुलिस को देख आरोपी ने चिल्लाकर परिवार के लोगों को जुटा लिया। प्रहलाद की पत्नी आनंद कंवर, बहू किरण कंवर और भतीजे यशपाल ने पुलिस टीम पर लाठियों से हमला कर दिया।
आरोपी का पीछा किया तो फिर पीटा
प्रहलाद घर से कुछ दूर चारे के ढेर में छिप गया। पुलिस टीम उसे वहां पकड़ने गई तो परिवार के लोगों ने फिर हमला कर उसे वहां से भी फरार कर दिया।
पुलिसकर्मियों ने थाने पर सूचना दी। इसके बाद एसआई अमरसिंह पुलिस जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर प्रहलाद की पत्नी आनंद कंवर, बहू किरण कंवर व भतीजे यशपालसिंह को डिटेन किया।
थाने में तैनात कॉन्स्टेबल धर्माराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि वह शुक्रवार को पुलिस जाप्ते के साथ परीक्षा केंद्रों के निगरानी की ड्यूटी में थे। इस दौरान सूचना मिली कि जयपुर में एनआई एक्ट में फरार चल रहा आरोपी विनायका निवासी प्रहलाद पुत्र गुलाबसिंह अपने घर आया हुआ है। प्रहलाद के खिलाफ तीन गिरफ्तारी वारंट जारी हो रखे थे।
मामला दर्ज होने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया।