PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण के चामू क्षेत्र के पास नहर में बॉडी मिली है। सूचना मिलने के बाद चामू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बॉडी को बाहर निकलवाया। फिलहाल बॉडी की शिनाख्त के प्रयास जारी है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह के समय चामू क्षेत्र के आरडी 132 और 133 के बीच में यह बॉडी मिली है। उसकी जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और बॉडी को बाहर निकलवाया गया। इधर बॉडी मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास की जगहों के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।